Best Courses After 12th Class : 12वीं के बाद कौन कोर्स करें ?

Best Courses After 12th- दोस्तों जैसे की आप सब जानते ही होंगे कि बहुत सारा स्टूडेंट के मन ख्याल रहता है की वो 12वीं के बाद क्या करें और क्या नहीं। बच्चो के पास विकल्प तो बहुत रहते हैं परन्तु वो अपने आगे के कोर्स या पढ़ाई को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं। इस समय उनके सामने यह बहुत बड़ी समस्या रहती है। अगर बच्चों अभिभावक या उनके कोई बड़े बहन या भाई हैं तो आप उनसे भी सलाह ले सकते हैं या आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से भी जान सकते हैं की आप अपने स्ट्रीम के अनुसार या अंको के अनुसार कैसे कोर्स चुन सकते हो। और कौन सा कोर्स सबसे बेस्ट रहेगा। Best Courses After 12th,after 12th arts courses,after 12th science courses,after 12th commerce courses,after intermediate course

12वीं के बाद कई सारे साधारण कोर्स, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, और कंप्यूटर कोर्स मौजूद है।इसके अलावा आप 12वीं के बाद सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं। और बहुत सारे कोर्स हो जो हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे।

12वीं के बाद क्या करें ?

विधार्थी जब तक दसवीं की कक्षा में पढ़ता है तो उसके लिए कई सारे सब्जेक्ट कंपलसरी होते हैं, अर्थात उसे सारे विषय स्कूल के हिसाब से पढ़ना होता है। लेकिन जब तक विद्यार्थी 11वीं कक्षा में जाते हैं तो वे अपनी पसंद के स्ट्रीम को चुनते हैं। जिन विद्यार्थियों को दसवीं की कक्षा में अच्छे अंक आते हैं वह विद्यार्थी ज्यादातर साइंस स्ट्रीम को ही चुनते हैं। 12वीं के बाद तीन स्ट्रीम होते हैं( साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) ये स्ट्रीम होते हैं, जो विधार्थी अपने निर्धारित क्षेत्र के हिसाब से चुनते हैं। लेकिन जब विद्यार्थी जब 12वीं की परीक्षा पास कर लेते हैं तो वे यह सोचते हैं कि 12वीं के वे अपने अच्छे कैरियर के लिए क्या करें। Best Courses After 12th 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Best Courses After 12th,after intermediate course

After 12th

जो विद्यार्थी वकील, एचएम, पॉलिटिक्स यह सारे कोर्स करना चाहते हैं तो वह विद्यार्थी आर्ट्स स्ट्रीम को चुन सकते हैं। लेकिन कभी-कभी बच्चे अपने जीवन के बारे में 12वी के पहले से ही सोचते हैं और वे अपने सोचे हुए कोर्स नहीं कर कर पाते हैं क्योंकि 12वीं के बाद बहुत से कोर्स उन्हें प्रभावित करते हैं। Best Courses After 12th,Best Courses After 12th 

तो हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार के कोर्स को चुन सकते हैं और चीज में नौकरी कर सकते हैं।

12वीं साइंस के बाद क्या करें?

जैसे आप सब जानते ही है की दसवीं में अच्छे नंबर लाने वाले विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम को चुनते हैं। जिससे की वो आगे जाकर मेडिकल के क्षेत्र में जा सके या इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सके। साइंस स्ट्रीम पढ़ने में थोड़ा कठिन होती है। कुछ बच्चे साइंस नहीं लेते उन्हें डर लगता है कि कहीं वो फेल न हो जाये या उनका एक साल बर्बाद न हो जाये। बहुत से बच्चे ऐसे भी भी होते हैं जिनके दसवीं में अच्छे अंक आते है लेकिन वो साइंस नहीं लेते क्योंकि उन्हें विज्ञान में रूचि नहीं होती हैं ऐसे विद्यार्थी कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं। Best Courses After 12th ,Best Courses After 12th ,Best Courses After 12th 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

साइंस स्ट्रीम में स्टूडेंट के पास गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, विषय रहते हैं या फिर कोई बॉयलोजी, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान विषय लेते हैं। या फिर कोई बायलॉजी गणित दोनों विषय ले सकते हैं। after 12th arts courses,after 12th commerce courses ,after 12th commerce courses ,after 12th commerce courses  

B.SC After 12th

साइंस के विद्यार्थी अपनी स्नातक की पढ़ाई में बीएससी कर सकते हैं, इसमें भी आपको मैथ, केमिस्ट्री,फिजिक्स, बायोलॉजी में आप बीएससी कर सकते हैं लेकिन इसके बाद छात्र पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री एमएससी भी सकते हैं, इनमें से भी किसी एक विषय का चयन करके छात्र डिग्री प्राप्त कर सकता है। Best Courses After 12th ,Best Courses After 12th

12th में PCBM स्ट्रीम से पास छात्र

जिन विद्यार्थियों की 12th में भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान बायोलॉजी गणित में जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की है के लिए हमने नीचे एक चार्ट में कई सारे कोर्स के बारे में क्या रखे है, आप नीचे दिए गए और लिस्ट के अनुसार अपना कोर्स चुन सकते हैं।
12th के बाद PCM स्ट्रीम के स्टूडेंट के लिए प्रमुख कोर्स निम्नलिखित है:–

कोर्स का नाम कोर्स की अवधि
B.Sc इन एग्रीकल्चर 4 साल
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) 5.5 साल , 1 साल की इंटर्नशिप
बी. फार्मा 4 साल
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS) 5 साल
बायोटेक्नोलॉजी 3 साल
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) 5.5 साल , 1 साल की इंटर्नशिप
Bioinformatics 2 साल
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) 5 साल
बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH) 2 साल

12th के बाद PCM स्ट्रीम के स्टूडेंट के लिए प्रमुख कोर्स

कोर्स का नाम कोर्स की अवधि
जेनेटिक्स 3 साल
एनवायरनमेंटल साइंस 6 महीने से 1 साल
Forensic Science 3 साल
नर्सिंग 3 साल
माइक्रोबायोलॉजी 3 साल
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT) 4 साल
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) 5.5 साल
बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी 4 साल
बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी 3 साल
बीएससी इन रेडियोग्राफी 3 साल

12th के बाद PCM स्ट्रीम के स्टूडेंट के लिए प्रमुख कोर्स

कोर्स का नाम कोर्स की अवधि
ऑप्टोमेट्री 4 साल
बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी 3 साल
Bachelor of Science in Audiology and Speech-Language Pathology (BSALP) 4 साल
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी 4 साल , 6 महीने इंटर्नशिप
B.Sc. OTT (Operation Theature Technology) 3 साल
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी 3 साल
बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी 2 साल
बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी 4 साल
बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी 2 साल
बीएससी इनMLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी) 3 साल


12th PCM के बाद

जिन विद्यार्थियों ने फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ से 12th पास की है वे इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बना सकते हैं साथ ही आईआईटी और जेईई की परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं। यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं करना चाहते वे स्नातक में बी.एससी, बी.ए, कर सकते हैं और होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। Best Courses After 12th ,Best Courses After 12th 

12 के बाद NDA

यदि आप 12th के बाद डिफेंस में जाना चाहते हैं तो आप इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, या एयर फोर्स में किसी एक विभाग को आप चुनकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको पहले एनडीए की तैयारी करना होगा।

What can i do after 12th commerce | 12वीं वाणिज्यके बाद

जिन बच्चों ने कॉमर्स स्ट्रीम से बारहवीं की परीक्षा पास की है वे स्नातक में बी.कॉम कर सकते हैं। साथ ही अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप बैंक में अकाउंटिंग के लिए तैयारी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका ग्रेजुएशन होना भी जरुरी है। यदि आप कोर्स करना चाहते हैं तो आप बी.बीए, बी.सीए, बी.एमएस आदि कोर्स कर सकते हैं। after 12th arts courses 

After 12th Commerce Course list

कोर्स का नाम कोर्स की अवधि
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) 5 साल
कंपनी सेक्रेटरी (CS) 3 साल
बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS) 4 साल
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS) 3 साल
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) 6 महीने से 2 साल
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) 5 साल
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) 5 साल
बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB) 5 साल
B.Com (Hons.) 3 साल
B.Com (General) 3 साल

What to do after 12th arts | 12th आर्ट्स के बाद क्या करें ?

जैसे की आपने देखा होगा की ज्यादातर लोग आर्ट्स स्ट्रीम को कोई मान्यता नहीं देता और लोगो को लगता है की वे किसी भी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त नहीं कर सकते तो आपको बता दें की ऐसा कुछ नहीं है आर्ट्स में 12th पास करने के बाद आर्ट्स वालो के पास बहुत से कोर्स होते हैं व सरकारी नौकरियों के लिए स्कोप भी रहता है। आपने सिविल सर्विसेस की परीक्षा के बारे में तो सुना ही होगा आप सिविल की परीक्षा के लिए भी तैयारी कर सकते हैं। after 12th arts courses ,after 12th arts courses 

आप यदि पॉलिटिक्स के क्षेत्र में जाना चाहते हो तो वकील बन सकते हो। साथ ही मार्केटिंग के लिए एम.बीए कर सकते हो। आप नीचे दिए लिस्ट और चार्ट में देख सकते हैं की आप किस प्रकार का कोर्स करना चाहते हैं देख सकते हैं।

After 12th arts course list

कोर्स का नाम कोर्स की अवधि
बीए (Bachelor of Arts) 3 साल
बीएचएम (Bachelor in Hotel Management) 3 साल
बीए एलएलबी (BA LLB) 5 साल
बीएफए (Bachelor in Fine Arts) 3 साल
बीजेएमसी (Bachelor in Journalism and Mass Communication) 3 साल
टूर एंड ट्रैवल (Tour and Travel) 3 साल
बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग (Bachelor in Fashion Designing) 4 साल

After 12th Other Courses | 12वीं के बाद कुछ और कोर्स

आप 12वीं के बाद डिप्लोमा, वोकेशनल कोर्स, प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते हैं। हम आपको बता देते है की आप किस प्रकार के कोर्स कर सकते हैं और आप अपनी लाइफ एन्जॉय भी कर सकते हैं और साथ ही साथ खूब सारे पैसे भी कमा सकते हैं।

मास कम्युनिकेशन | Mass Communication

यदि आप रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो आप मॉस कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकते हैं। जिसमे आप एन्जॉय भी कर सकते हो आपको इधर उधर घूमने का मौका भी मिलेगा। और साथ ही आपको अच्छी सैलरी प्राप्त होगी। आप पत्रकारिता, न्यूज चैनल में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। और आप वीडियोग्राफर , एंकर, रिपोर्टर में अपना भविष्य बना सकते हैं। after 12th commerce courses 

टूरिज्म कोर्स | Tourism course

अगर आपको घूमना बहुत अच्छा लगता है और आपको नई नई जगहों के बारे में जानने का बहुत शौक है तो आप टूरिज्म का कोर्स कर सकते हैं। टूरिज्म कोर्स इसीलिए बनाया गया है। इसमें आप घूम भी सकते हैं और साथ ही अच्छे -खासे पैसे कमा सकते हैं। इस कोर्स को करके आप खुद की ट्रैवल एजेंसी भी खोल सकते हैं। after 12th arts courses ,after 12th arts courses 

होटल मैनेजमेंट |Hotel Management

आजकल होटल मैनेजमेंट कोर्स बहुत प्रचलन में है। अगर आपको खाना बनाने का बहुत शौक है तो ये कोर्स आपके लिए काफी फायदेमंद होने होगा । आप किसी अच्छे से कॉलेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। और एक अच्छे शेफ बन सकते हैं। और बाहर विदेश में जाकर भी शेफ की नौकरी कर सकते हैं जिससे की आपको अपनी पसंद की नौकरी भी मिल जाएगी और आप पैसे भी कमा सकते हैं। after 12th arts courses ,after 12th arts courses ,after 12th arts courses 


एग्रीकल्चर कोर्स After 12th

जैसे की आप सब जानते ही है की भारत एक कृषि प्रधान देश हैं और भारत देश में पहले नंबर पर कृषि को मान्यता दी जाती है। कृषि में भी विद्यार्थी अपना करियर बना सकते हैं। कृषि क्षेत्र को सुढृढ़ करने के लिए एग्रीकल्चर कोर्स कराये जाते हैं। यदि आपको भी कृषि को लेकर रूचि है तो आप एग्रीकल्चर इंजीनियर, डेरी इंजीनियर का कोर्स कर सकते हैं। इसमें भी बहुत सारे और कोर्स होते हैं। और आप नीचे दी गयी सारणी के अनुसार आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं – after 12th commerce courses 

  • फसल विशेषज्ञ
  • उर्वरक बिक्री प्रतिनिधि
  • खाद्य सूक्ष्मजीवविज्ञानी
  • खाद्य शोधकर्ता
  • संयंत्र आनुवंशिकीविद्
  • मिट्टी सर्वेक्षक
  • फार्म प्रबंधक
  • एग्रीकल्चर इंजीनियर
  • कृषि शोधकर्ता

लैंग्वेज कोर्स

अगर आपने 12th पास कर लिया है और आपको नई-नई भाषा सिखने का या बोलने का बहुत शौक है तो आपके लिए लेंग्वेज कोर्स सबसे अच्छा रहेगा। इस कोर्स से आपको नयी-नई भाषा सिखने को मिलेगी और साथ ही आपको विदेश में नौकरी का अवसर प्राप्त होगा और आप सरकारी नौकरी के लिए लेंग्वेज कोर्स के अंतर्गत आवेदन कर सकते हो। और आप टूरिज्म गाइडलाइन में भी लैंग्वेज कोर्स करके अच्छे पैसे कमा सकते हो। after 12th commerce courses ,after 12th commerce courses 

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स बारहवीं के बाद

यदि आपको पार्टी करने का बहुत शौक है और साथ ही आप अपनी लाइफ एन्जॉय करना चाहते हो तो आप इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो। इसमें आपको विदेश जाने का भी मौका मिलेगा और अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

एनीमेशन कोर्स

आजकल जैसे की आपने देखा होगा की कार्टून फिल्मे बनती है इसमें एनिमेशन का प्रयोग किया जाता है। कार्टून फिल्मो में अपने एक्शन सीन तो देखे होंगे जिसमे एनिमेशन का प्रयोग तेजी से हो रहा है। आप कोर्स करके अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं।

कोर्स का नाम कोर्स की अवधि

कोर्स का नाम कोर्स की अवधि
BA in Animation and Graphic Design 3 साल
BSc in Animation 3 साल
BA in Animation and Multimedia 3 साल
BDes in Animation 3 साल
Bachelor of Visual Arts 3 साल
BA in Digital Filmmaking and Animation 3 साल
BSc in Animation and Gaming 3 साल
Diploma in Digital Animation 1 साल
BSc in Animation and VFX 3 साल
Certificate in 2D Animation 3 से 6 महीने
Diploma in CG Animation 6 महीने
Certificate in VFX 3 से 6 महीने
Certificate in 3D Animation 3 से 6 महीने
BA in Animation and CG Arts 3 साल
Diploma in Filmmaking and Animation 1 से 2 साल
If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट huda.org.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Sanjit Gupta

Join Our Group For All Information And Updates, Also Follow me For Latest Information
Facebook Page ↗️Click Here
Google News Join Now
↗️Click Here
Instagram ↗️Click Here
Telegram Channel Techguptaji ↗️Click Here
Telegram Channel Sarkari Yojana ↗️Click Here
Twitter ↗️Click Here
Website  ↗️Click Here

Kisan Online Registration Pm kisan Name update

Related Links

Q.12th करने के बाद बच्चे किन -किन क्षेत्र में जाकर अपना भविष्य बना सकते हैं ?

12th के बाद बच्चे अपने स्ट्रीम के अनुसार अपने कोर्स चुन सकते हैं 

Q.क्या मास कम्युनिकेशन के कोर्स के लिए आर्ट्स वाले छात्र ही आवेदन कर सकते है ?

हाँ 12th में जिन छात्राओं के पास आर्ट्स थी वह मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।

Q.बारहवीं पास करने के बाद पीसीएम के विद्यार्थी कौन -कौन से कोर्स कर सकते हैं ?

पीसीएम के विद्यार्थी इंजीनियरिंग कर सकते हैं और साथ ही साथ आईआईटी , जेईई की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। और स्त्रातक में बी.एससी कर सकते हैं।

Q.12th में आर्ट्स स्ट्रीम वाले कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

 में आर्ट्स स्ट्रीम वाले एलएलबी, मॉस कम्युनिकेशन, बी.ए, ऍम.बीए Etc.जैसे कोर्स कर सकते हैं।

Leave a Comment