बिहार वोटर लिस्ट 2023: Bihar Voter List, डाउनलोड मतदाता सूची

Bihar Panchayat election update 2023 : बिहार राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2023 (Bihar Panchayat Election 2023 ) की तैयारी अंतिम चरण में है और इस बार राज्य में 10 चरणों में मतदान करने का निर्णय इलेक्शन कमिशन बिहार के द्वारा लिया गया है । अभी तक कोई तैयारी के अनुसार यह पता चला है कि राज्य निर्वाचन आयोग बिहार (Bihar State Election Commission ) के द्वारा हर चरण में 50 से 55 प्रखंडों में पंचायत और ग्राम कचहरी के सभी पदों पर मतदान करेंगे इस हिसाब से जिले में 1 से 3 प्रखंडों में सुगमता से मतदान संपन्न हो सकेगा । बता दे कि राज्य भर में 534 प्रखंडों की सभी पंचायतों में मतदान कराया जाना है इसमें 8000 पंचायत शामिल है , वहीं बिहार पंचायत चुनाव 2023 के लिए लगभग 1 लाख 12 हजार पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे । || Bihar Panchayat Chunav 2023, Panchayat Voter List Name Add 2023, Panchayat Voter List 2023 Download, बिहार पंचायत चुनाव 2023 ||

Bihar Panchayat Election 2023 को लेकर ईवीएम मूवमेंट प्लान इलेक्शन कमीशन के द्वारा तैयार किया गया है इस में पहले चरण में उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम का उपयोग तीसरे ,पांचवें ,सातवें और नौवें चरण के मतदान में भी किया जाएगा , इसी प्रकार से दूसरे चरण में किए गए ईवीएम मशीन का प्रयोग चौथे ,छठे ,आठवें और दसवीं चरण में किया जाएगा , इस हिसाब से देखें तो बिहार में पंचायत चुनाव जो 10 चरणों में होगा उनमें प्रयोग हुए ईवीएम मशीन में एक मशीन का प्रयोग 5 बार किया जाएगा ।

Bihar Panchayat Chunav 2023 : बिहार सरकार के द्वारा पंचायत चुनाव का आयोजन इस वर्ष अप्रैल-मई में संभावित की गई हैं जिसके लिए वोटर लिस्ट प्रारूप प्रकाशन की प्रक्रिया पूरे जिले भर में शुरू कर दी गई है एवं राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके ऊपर जानकारी भी दे दी है। ऐसे में आज हम आपको Panchayat Voter List 2023 Download करने की प्रक्रिया बताएंगे साथी हम आपको वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो अपना Panchayat Voter List Name Add 2023 कैसे हैं इसकी भी प्रक्रिया बताएंगे। वोटर लिस्ट में नाम होने के बाद ही आप पंचायत चुनाव में मतदान कर सकेंगे ।

Bihar Panchayat Chunav 2023 : बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 3 अगस्त से 3 नवंबर तक हो सकती है बिहार में इस बार पंचायत चुनाव 10 चरणों में होना सुनिश्चित किया गया है इसको लेकर इलेक्शन कमिशन ऑफ बिहार के द्वारा योजना भी तैयार कर दी गई है साथ ही चुनाव की प्रक्रिया 3 अगस्त को प्रपत्र पांच में सूचना के प्रकाशन के साथ की जा सकती है |  वही पहले चरण का मतदान 27 अगस्त को होने की संभावना हैबिहार में चुनाव होना तो निश्चित है लेकिन इसका डेट तब तक सुनिश्चित नहीं हो जाता जब तक चुनाव ना हो जाए यह केवल संभावित डेट है | 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Bihar Panchayat Chunav 2023, Panchayat Voter List Name Add 2023, Panchayat Voter List 2023 Download, बिहार पंचायत चुनाव 2023

इस बार बिहार सरकार मल्टी पोस्ट EVM के जरिए पंचायत चुनाव कराएगी

बिहार सरकार के द्वारा इस बार बिहार पंचायत चुनाव 2023 के लिए मल्टी पोस्ट EVM द्वारा चुनाव करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दिया गया है यानी यह तय हो चुका है कि बिहार पंचायत चुनाव 2023 में इस बार मल्टी पोस्ट ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जाएगा । मल्टी पोस्ट ईवीएम के जरिए मतदाता एक ही बार में त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों जैसे कि वार्ड सदस्य, मुखिया, पंच ,सरपंच ,पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य (सभी छह पद) के लिए वोट कर सकेंगे । यानी अगर आप एक बार वोट देने जाते हैं तो आप अपने मनचाहे सभी प्रतिनिधियों को चुन सकते हैं अतः इस बार वोटर लिस्ट में आपका नाम होना काफी ज्यादा जरूरी है ।

राज्य सरकार के द्वारा जिले स्तर पर वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसके प्रारूप को भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है ,ऐसे में आप Panchayat Voter List 2023 Download कर यह चेक कर सकते हैं कि आपका नाम इस बार वोटर लिस्ट में है या नहीं ? , अगर नाम नहीं होती है तो आप वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

बिहार पंचायत चुनाव 2023 शेड्यूल 

बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 3 अगस्त से 3 नवंबर तक हो सकती है बिहार में इस बार पंचायत चुनाव 10 चरणों में होना सुनिश्चित किया गया है इसको लेकर इलेक्शन कमिशन ऑफ बिहार के द्वारा योजना भी तैयार कर दी गई है साथ ही चुनाव की प्रक्रिया 3 अगस्त को प्रपत्र पांच में सूचना के प्रकाशन के साथ की जा सकती है |  वही पहले चरण का मतदान 27 अगस्त को होने की संभावना हैबिहार में चुनाव होना तो निश्चित है लेकिन इसका डेट तब तक सुनिश्चित नहीं हो जाता जब तक चुनाव ना हो जाए यह केवल संभावित डेट है | 

इसी प्रकार से बिहार पंचायत चुनाव 2023 के 10वीं  और अंतिम चरण के लिए  4 अक्टूबर को सूचना का प्रकाशन कर 31 अक्टूबर को मतदान कराने की संभावना भी है वही सभी 10 चरणों में 3 दिनों के अंदर मतदान की गणना भी कराई जा सकती हैं |  दसवें और अंतिम चरण के चुनाव को लेकर दो वह 3 नवंबर को मतगणना कराने की संभावना है | 

Bihar Panchayat Chunav 2023 Schedule 

पहला चरण 
03 अगस्त को सूचना जारी 
27 अगस्त को मतदान 
29 व 30 अगस्त को मतगणना 
दूसरा चरण 
06 अगस्त को सूचना जारी 
31 अगस्त को मतदान 
02 व 03 सितंबर को मतगणना 
तीसरा चरण 
16 अगस्त को सूचना जारी 
10 सितंबर को मतदान 
12 व 13 सितंबर को मतगणना
चौथा चरण 
20 अगस्त को सूचना जारी 
14 सितंबर को मतदान 
16 व 17 सितंबर को मतगणना 
पांचवा चरण 
01 सितंबर को सूचना जारी 
24 सितंबर को मतदान 
16 व 17 सितंबर को मतगणना 
छठा चरण 
06 सितंबर को सूचना जारी 
30 सितंबर को मतदान 
02 व 03 अक्टूबर को मतगणना 
सातवां चरण 
13 सितंबर को सूचना जारी 
08 अक्टूबर को मतदान 
10 व 11 अक्टूबर को मतगणना 
आठवां चरण 
24 सितंबर को सूचना जारी 
18 अक्टूबर को मतदान 
20 व 21 अक्टूबर को मतगणना 
नौवां चरण 
29 सितंबर को सूचना जारी 
22 अक्टूबर को मतदान 
24 व 25 अक्टूबर को मतगणना 
दसवां चरण 
04 अक्टूबर को सूचना जारी 
31 अक्टूबर को मतदान 
02 व 03 नवंबर को मतगणना

Bihar Panchayat Chunav Voter List Download 2023

सबसे पहले हम आपको बता दें कि अभी जिले वाइज Voter List Bihar इलेक्शन कमिशन बिहार की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है लेकिन इसका अंतिम प्रारूप 19 फरवरी 2023 को डाला जाएगा ,यानी अगर आपका नाम अभी भी वोटर आईडी लिस्ट में नहीं है तो 19 फरवरी से पहले आप अपना नाम वोटर आईडी लिस्ट में जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं ,चलिए आगे विस्तार में बात करते हैं Panchayat Voter List 2023 Download कैसे किया जाए ।

Bihar Panchayat Election Voter ID List 2023 Download Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको State Election Commission Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ,Home Page पर आपको ऊपर नहीं है Panchayat Voter List 2023 का लिंक देखने को मिलेगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

Bihar Panchayat Election Voter ID List 2021

  • ➡️ Panchayat Voter List 2023 Bihar ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा यहां देख सकते हैं । 👇👇

Panchayat Voter List 2021 Download

  • ➡️ यहां पर आप अपने वार्ड के हिसाब से पंचायत चुनाव 2023 वोटर आईडी लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं ।
  • ➡️ सबसे पहले आप अपना जिला का चयन, फिर प्रखंड, उसके बाद पंचायत का नाम और फिर वार्ड संख्या दर्ज करेंगे ।
  • ➡️ सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Download PDF के बटन पर क्लिक करना होगा ।।
  • ➡️ जैसे ही आप Download PDF के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Panchayat Voter List 2023 Download होकर आ जाएगी , जिसमें आप अपना नाम ढूंढ पाएंगे ।

नोट :- यदि पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट 2023 में आपका नाम नहीं है तो आप वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए इस ही वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं ।

Panchayat Voter List Name Add 2023

यदि आप पंचायत चुनाव वोटर आईडी लिस्ट 2023 में अपना नाम ढूंढ नहीं पा रहे हैं और आपको यह विश्वास है कि आप का नाम अब तक जोड़ा नहीं गया है तो आप राज्य निर्वाचन आयोग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट से नाम जोड़ने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं , और नाम छुट जाने के बाद आप फिर से कुछ दिनों के बाद वोटर आईडी लिस्ट चेक करेंगे तो आपका नाम इसमें जोड़ दिया गया होगा । चलिए जान लेते हैं पंचायत चुनाव वोटर आईडी लिस्ट में नाम कैसे जोड़े ?

Panchayat Voter List Name Add Online 2023 Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको State Election Commission Bihar , voter list 2023 bihar के आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी , जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , होम पेज पर आपको राइट साइड में Online Apply for Adding Name in Panchayat Voter List 2023 का एक लिंक देखने को मिलेगा, जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

Online Apply for Adding Name in Panchayat Voter List 2021

Adding Name in Panchayat Voter List

  • ➡️ यहां पर सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर जनरेटर टीपी के बटन पर क्लिक करना होगा , अब आप यहां पर अपना ओटीपी दर्ज कर वैलिडेट करेंगे ।
  • ➡️ मोबाइल और ईमेल के सत्यापन हो जाने के बाद आपके सामने मतदाता सूची में नाम प्रविष्ट करने हेतु प्रपत्र खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज कर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देनी होगी ।

➡️ एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर और आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन आईडी मिल जाएगी जिसे आप सुरक्षित रख ले ।

नोट :- इस एप्लीकेशन आईडी के बदौलत आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी ऑनलाइन चेक कर पाएंगे और आप यह जान पाएंगे कि आपका वोटर आईडी बना है या नहीं ।

बिहार पंचायत चुनाव वोटर आईडी एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें?

यदि आपने वोटर आईडी में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है और आपके पास वोटर आईडी एप्लीकेशन आईडी मौजूद है तो आप इसके स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं , ऐसा करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।

How to check voter id application status online 2023

  • ➡️ सबसे पहले आप State Election Commission Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे , वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , Home Page में आपको एक ऑप्शन Track application status का देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

voter id application status

  • ➡️ यहां आपको Track application status ↗️ के बटन पर क्लिक करनी है और अपनी एप्लीकेशन आईडी दर्ज कर सर्च करना है । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇

Voter Card Track application status

  • ➡️ जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपके द्वारा वोटर आईडी लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए किए गए आवेदन की स्थिति आपके सामने खुलकर आ जाएगी ।
नोट :- इसी पोर्टल से आप बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे कि वोटर कार्ड में सुधार करना, वोटर आईडी को डिलीट करना, अपना नाम वोटर लिस्ट में ढूंढना, वोटर लिस्ट को डाउनलोड करना इत्यादि …

Video : इस वीडियो में हमने आपको बिहार पंचायत चुनाव वोटर आईडी लिस्ट 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया और वोटर आईडी लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बताई है ।

https://youtu.be/07X0DMC9i4k

नोट :- तो आज के इस आर्टिकल में आपने बिहार पंचायत चुनाव 2023, Panchayat Voter List Name Add 2023 , Panchayat Voter List 2023 Download करने से संबंधित लगभग सारी जानकारी प्राप्त कर लें यदि आपको कुछ और जानना है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट huda.org.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Sanjit Gupta

Join Our Group For All Information And Updates, Also Follow me For Latest Information
Facebook Page ↗️Click Here
Google News Join Now
↗️Click Here
Instagram ↗️Click Here
Telegram Channel Techguptaji ↗️Click Here
Telegram Channel Sarkari Yojana ↗️Click Here
Twitter ↗️Click Here
Website  ↗️Click Here

Kisan Online Registration Pm kisan Name update

✔️ बिहार पंचायत चुनाव 2021 की तिथि क्या है ?

राज्य निर्वाचन आयोग बिहार सरकार द्वारा अभी केवल पंचायत चुनाव कराने के लिए कार्य की शुरुआत ही की गई है पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा सरकार होली के बाद करेगी ।

✔️ क्या इस बार पंचायत चुनाव में ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जाएगा ?

हां इस बार पंचायत चुनाव कराने के लिए मल्टी पोस्ट ईवीएम मशीन की इस्तेमाल की जाएगी जो एक साथ त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों के चुनाव यानी कुल 6 सदस्य के चुनाव में सक्षम रहेगी।

✔️ क्या बिहार पंचायत चुनाव वोटर आईडी लिस्ट 2021 जारी कर दी गई है ?

हां इलेक्शन कमिशन बिहार के द्वारा Voter List Bihar 2021 के प्रारूप को जारी कर दिया गया है लेकिन फाइनल लिस्ट फरवरी के महीने में जारी की जाएगी यदि आप चाहें तो Panchayat Voter List 2021 Download भी कर सकते हैं जिसका प्रोसेस हमने इस आर्टिकल के ऊपर में बताया है ।

✔️ क्या बिहार पंचायत चुनाव वोटर आईडी लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ?

हां , यदि आपको वोटर आईडी लिस्ट 2021 में नाम जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्टेट इलेक्शन कमिशन बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल के ऊपर में बताई हैं ।

✔️ बिहार पंचायत चुनाव 2021 में अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो कहां शिकायत करें ?

यदि आपको बिहार चुनाव 2021 में किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखती है तो इसकी शिकायत आप स्टेट इलेक्शन कमिशन बिहार के अंतर्गत कर सकते हैं , जिसके लिए आप कॉल 06122 506 827 पर कर सकते हैं , या अधिक जानकारी नीचे लिखी है :-
Address : State Election Commission, Bihar
Sone Bhawan, 3rd floor,
Beerchand Patel Marg,
Patna – 800 001 (Bihar).
Tel : (0612)-2506826,2506917
Fax : (0612)-2507847
E-Mail : [email protected]

2 thoughts on “बिहार वोटर लिस्ट 2023: Bihar Voter List, डाउनलोड मतदाता सूची”

  1. Great Article Sir Jee.
    Lekin Bihar Voter List download karne par Photo nahi dikha raha hai uske liye kya karu? Please Bataiye

    Reply

Leave a Comment