E-Shram Card Bhatta 2022: ₹1000 मिलना शुरू पैसा चेक करे खाते में?

e shram card 1000 Rupees यदि आपने भी अपना ई श्रम कार्ड बना रखा है तो आपको भी यूपी सरकार की ओर से भरण पोषण भत्ता के तहत दिए जाने वाली 2000/- रूपये की राशि की पहली क़िस्त यानि की ई-श्रम कार्ड की पहली क़िस्त 1000 रुपये आपके खाते में आ गई होंगी। बीते दिनों उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की लगभग 1.5 करोड़ संघठित और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों के खाते में भरण पोषण भत्ता के तहत पहली क़िस्त 1000/- रूपये जमा करवाई गई है। और शेष 1000/- रुपये की राशि फरवरी और मार्च के महीने में 500-500 रुपये श्रमिकों के खाते में दिए जायेंगे। eshram, eshram seva, regester eshram gov in, eshram gov in csc, eshram gov

E-shram भरण पोषण भत्ता योजना 2022?

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना माहमारी की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए संघठित और असंगठित क्षेत्र के तक़रीबन 3 करोड़ श्रमिकों को, चार महीनो तक 500-500 रुपये प्रति महीने के हिसाब से 2000/- रुपये उनके बैंक खाते में देने की घोषणा की थी और इस योजना को भरण पोषण भत्ता योजना का नाम दिया था।

If you want to answer any question with us then you can follow me on the link below
You can solve all problem on follow us. Thank you so much for staying connected with us.
Follow On INSTAGRAM Click Here
Follow On Facebook Click Here
Follow On Twitter Click Here

ई-श्रम कार्ड धारकों को ₹1000 मिलना शुरू पैसा चेक करे खाते में 2022?

हम, अपने इस आर्टिकल में आप सभी उत्तर प्रदेश के श्रमिको का स्वागत करते हुए आपको खुशखबरी देना चाहते है कि, यदि आपने भी अपना ई श्रम कार्ड बनवा लिया है तो आप अपने बैंक खाते को चेक कीजिए क्योंकि यू.पी सरकार द्धारा उसमें 1000 रुपय जमा किये गये है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

अब हम, आपको विस्तार से बताते है कि, यू.पी सरकार द्धारा राज्य के 3 करोड़ 81 लाख असंगठित क्षेत्र के श्रमिको  को भरण – पोषण भत्ता के प्रथम चरण के तहत 1.50 करोड़ श्रमिको के खाते में भरण – पोषण भत्ता के 500 रुपयो की दो किस्तो की दर से कुल 1000 रुपयो को लाभार्थियो के बैंक खाते में जमा किया गया।

आवेदन शुल्क
e Shram Card 1st Installment For Gen/ BC-II: Rs.0/-
For SC/ ST: Rs.0/-
आयु सीमा  
Minimum Age :- 15 साल
Maximum Age :- 60 साल
e Shram Card 1st I

अन्त, हमारे सभी श्रमिक आसानी से 1000 रुपयो के अपने खाते में भुगतान का स्टेट्स देख सकें इसकी भी  पूरी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल में प्रदान की ही जिसके अनुसार आप अपने पेमेंट का स्टेट्स देख सकते है।

  • अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म के भरना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना देना होगा जिससे आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिल जायेगा जिसकी मदद से आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा,
  • लॉगिन करने के बाद आपको Search Bar मे PFMS लिखकर सर्च करना होगा,
  • इसके बाद आपको अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी और
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपको बता दिया जायेगा कि, आपको ई श्रम कार्ड का 1000 रुपया मिला है या  नहीं आदि।

E-shram योजना के तहत मिलने वाले लाभ?

सभी पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के माध्यम से आकस्मिक बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा।
आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये ।
सामाजिक सुरक्षा लाभ ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।

इसके साथ ही श्रम कार्ड के धारक को उनके 60 वर्ष की आयु के बाद श्रम योगी मानधन योजना के तहत प्रतिमाह 3000/- रूपये पेंशन के रूप में दिए जायेगे |
श्रम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी को प्रतिमाह 1500/- रूपये पेंशन के रूप में दिए जायेगे |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

What is the purpose of eSHRAM?

Objectives of eSHRAM Portal

Creation of a centralized database of all unorganized workers (UWs) including Construction Workers, Migrant Workers, Gig and Platform workers, Street Vendors, Domestic Workers, Agriculture Workers, etc., to be seeded with Aadhaar, eshram seva, eshram seva, eshram seva, regester eshram gov in, regester eshram gov in, eshram gov in csc, eshram gov in csc, regester eshram gov in, eshram gov in csc
 

 

regester eshram gov in

6 thoughts on “E-Shram Card Bhatta 2022: ₹1000 मिलना शुरू पैसा चेक करे खाते में?”

Leave a Comment