Patna : राजधानी पटना में कुछ महीने पहले वीमेंस कॉलेज के पास ‘ग्रेजुएट चाय वाली’ के नाम से प्रियंका गुप्ता ने स्टॉल लगाकर खूब सुर्खियां बटोरीं. इसके बाद यहां से उन्होंने अपने स्टॉल को शिफ्ट कर लिया और वो बोरिंग रोड चली गईं. फिर अन्य जगह भी स्टॉल खोला. बीच में कुछ दिनों पहले पटना नगर निगम ने उनके ठेले को भी हटा दिया था जिसके बाद वे लालू प्रसाद यादव के पास तक पहुंच गईं. अब फिर ऐसा कुछ हुआ है कि उन्होंने काम ही बंद करने का फैसला कर लिया है. सोमवार को प्रियंका गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फूट-फूट कर रो रही हैं। graduate tea seller priyanka,graduate tea seller news,graduate tea seller video,priyanka gupta viral video
प्रियंका का फूड फूड का रोते हुए वीडियो वायरल
प्रियंका ने कहा कि मुझे तो लगा था कि हम बिहार में कुछ डिफरेंट कर रहे थे तभी ना आप सपोर्ट कर रहे थे लेकिन हम अपना हाथ भूल गए थे यह बिहार है। यहां लड़कियों की औकात बस इतनी होती है कि वह किचन तक सीमित रहती है। होना भी चाहिए। लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं होता प्रियंका यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि यहां पटना में बहुत सारा काम होता है गैरकानूनी तरीके से भी बहुत सारा काम होता है। अवैध तरीके से शराब बेचा जाता है लेकिन वहां सिस्टम एक्टिव नहीं होता है लेकिन कोई लड़की अपना बिजनेस शुरू कर रही है तो उसको बार-बार परेशान या टच किया जाता है।

कंपनी बंद करने जा रहे हैं बोली प्रियंका गुप्ता
ग्रेजुएट चाय वाले के नाम पर चर्चित हुई प्रियंका ने कहा जब मुझे लगा कि कमिश्नर सर से परमिशन मिला है कि वहां कुछ दिन के लिए हम अपनी काउंटर लगा सकते हैं फिर वहां से बार-बार हमारा काउंटर बिना जानकारी दिए कैसे उठा लिया जाता है। जिन जिन लोगों से फ्रेंचाइजी ली गई थी हम उनके पैसे लौटाने जा रहे हैं। कंपनी बंद करने जा रहे हैं अब हम वापस घर जा रहे हैं बुरी तरह से रोते हुए प्रियंका ने कहा कि थैंक यू नगर निगम थैंक्यू बिहार के सिस्टम लोगों ने मुझे औकात दिखा दी लड़की हो घर में हो रहो बाहर निकलकर कुछ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह बिहार है।
ग्रेजुएट चायवाली के बारे में जानिए सबकुछ
बता दें कि मूल रूप से पूर्णिया की रहने वाली प्रियंका गुप्ता ने पटना वीमेंस कॉलेज के पास अपना चाय का स्टॉल लगाई थीं। जो रातो-रात इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. चाय के इस स्टॉल को प्रियंका गुप्ता ने ग्रेजुएट चाय वाली का नाम दिया था. बता दें कि प्रियंका ने इकोनॉमिक्स से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। जिस वजह से उन्होंने इस स्टॉल को ग्रेजुएट चाय वाली का नाम दिया था. देखते ही देखते प्रियंका देशभर में ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से मशहूर हो गयी. इसके बाद नगर निगम ने अतिक्रमण को लेकर उनके स्टॉल को हटा दिया था। graduate tea seller news,tea seller priyanka news,graduate tea seller video,priyanka gupta viral video