IBPS PO Recruitment : 6 बैंकों में पियो पद पर बंपर वैकेंसी, आवेदन शुरू

ibps po recruitment process,ibps po apply online,ibps online last date,ibps exam date 2022 

IBPS PO Recruitment 2023 : दोस्तों देश के युवाओं के लिए सरकारी जॉब का बहुत अच्छा मौका आया है। आईबीपीएस ने प्रोबेशनर ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी की बंपर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन अभी अभी जारी कर दिया है। आईबीपीएस की तरफ से लागू नोटिफिकेशन के अनुसार पब्लिक सेक्टर के 6 बैंकों में पिओ / मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती होनी है। IBPS पिओ पद के लिए युवाओं का सिलेक्शन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के बाद ही होगा।

IBPS पिओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2022 में योजन किए जाने की संभावना बनी है। जो युवाओं प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे तब उन्हे पीओ भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। दोस्तों इसका आयोजित  में नवम्बर होगा। इसके बाद इंटरव्यू जनवरी/ फरवरी 2020 में ही आयोजन किया जाएगा। IBPS पिओ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 22 अगस्त है। ibps po apply online 

ibps po recruitment process,ibps online last date

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

IBPS PO Recruitment 2023 :

IBPS पिओ भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया :- 2094
  •  पंजाब एंड सिंध बैंक :- 253
  •  पंजाब नेशनल बैंक :- 500
  •  यूको बैंक :- 550

आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए योग्यता:

  1. शैक्षणिक योग्यता:- दोस्तों पीओ भर्ती के लिए युवाओं को किसी मान्यता प्राप्त वीवी से किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
  2. आयु सीमा:- युवाओं की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होना अनिवार्य है।
  3. चयन – प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू:- प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेंस के लिए बुलाएगा। मेंस में पास युवाओं को तीसरे चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

आईबीपीएस पिओ भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  •  सिग्नेचर
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  बाएं हाथ के अंगूठे का निशान
  •  हाथ से लिखि डिकलेयरेशन स्कैन करके रख ले.

आईबीपीएस पिओ भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम

दोस्तों कांटीटेटीव एंटीट्यूड, इंग्लिश और रिजनिंग के प्रश्न होंगे। कांटीटेटीव एटीट्यूड में 35 नंबर में 35 प्रश्न होंगे जिसे 20 मिनट में पूरा करना होगा। रिजनिंग में भी 35 नंबर के 35 प्रश्न होंगे जिसे 20 मिनट में पूरा करना होगा।इंग्लिश में 30 नवंबर के 30 प्रश्न होंगे जिसे 20 मिनट में पूरा करना होगा। दोस्तों यानी कि 100 नंबर के 100 प्रश्न होंगे।

आईबीपीएस पिओ भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन फीस

  •  एससी, दिव्यांग और एसटी :- 175 रुपए
  •  सामान्य, ओबीसी व ईडब्लयूएस वर्ग :- 850 रुपए
  •  फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वेलेटस , क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है.

आईबीपीएस के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि:- 2 अगस्त 2022
  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट तिथि:- 22 अगस्त 2022
  • ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट तिथि :- 22 अगस्त 2022
  • प्री एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर :- सितंबर/ अक्टूबर 2022
  • आईबीपीएस पिओ प्री एग्जाम ट्रेनिंग:- सितंबर/ अक्टूबर 2022
  • आईबीपीएस पिओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम :- नवंबर 2022
  • आईबीपीएस पीओ मेंस कॉल लेटर :- नवंबर 2022
  • आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स कॉल लेटर :- अक्टूबर 2022
  • प्रीलिम्स एग्जाम की तिथि:- अक्टूबर 2022
  • मेन एग्जाम की तिथि :- नवंबर 2022
  • मेन एग्जाम रिजल्ट :- दिसंबर 2022
  • इंटरव्यू :- फरवरी-मार्च 2022
  • इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर :- जनवरी-फरवरी 2023

ibps po recruitment process,ibps po recruitment process,ibps online last date,ibps exam date 2022 

FAQ’S IBPS PO Recruitment 2022

What is IBPS PO salary?

IBPS PO basic pay is Rs. 36,000 and the in-hand salary is Rs. 57,289. This IBPS PO salary in 2022 was decided In 11th Bipartite agreement in 2020. The details of the salary are announced by the Institute of Banking Personnel Selection in the official notification for the exam.

Is IBPS PO easy to crack?

IBPS PO is a high-demand career in the banking sector which demands rigorous preparation. With the right preparation strategy it is possible to crack the exam in the very first go. Candidates preparing to crack the IBPS PO exam must be aware of the exam pattern and syllabus.

Leave a Comment