गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें : आजकल डिजिटल का जमाना है और इस डिजिटल जमाने में अब सभी कुछ डिजिटल तरीकों से होने लगा है। इसके साथ ही ये परिवर्तन सिस्टम में एक ऐसा बड़ा बदलाव कर गया जिससे पूरे देश के नागरिकों की सबसे बड़ी समस्या खत्म हो गयी जो है घर की रसोई गैस। वर्तमान समय में रसोई gas इंसान की एक ऐसी जरूरत है जिसके बिना दिन की गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती है। इस लेख में हम बताने जा रहे हैं की गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें ? indane online gas booking,गैस सिलेंडर बुकिंग नंबर,गैस बुकिंग कैसे करें,lpg gas online booking,lpg cylinder booking status
जब से गैस बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है नागरिकों को बहुत राहत मिली है और उनकी परेशानियां भी कम हुई है। अब गैस के लिए लम्बीं-लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ता है और न ही लाइन में लगने पर गैस खत्म होने की चिंता है। आम तौर पर रसोई की कमान महिलाओं के ही हाथों में होती है जहां पहले रसोई की चिंता लगी रहती थी परन्तु अब ऐसा नहीं हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे क्या आप घर बैठे ऑनलाइन गैस बुक कैसे कर सकते है ? और Online Gas Booking Procedure से जुडी समस्त जानकारी आपको इस लेख में दी जाएगी। इस लेख से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दी गयी समस्त सूचनाएँ ध्यानपूर्वक पढ़ें। indane online gas booking,indane online gas booking,indane online gas booking
ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुकिंग ऐसे करें
गैस कम्पनियों ने गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए online gas booking सिस्टम तैयार किया है। देश की प्रमुख गैस कंपनियों ने मोबाइल के जरिए online गैस बुकिंग की सुविधा दी हुई है। इसमें आप SMS करके , call करके और गैस कंपनियों के मोबाईल एप्प या वेबसाइट के माध्यम से अपना गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं। यहॉँ हम सभी तरीकों से गैस बुक करना बतायेंगे।
फोन से कॉल करके गैस ऐसे बुक करें
उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको मोबाइल फोन से गैस बुक करने की प्रक्रिया बता रहें है जिसकों अपनाकर आप आसानी से अपना गैस सिलिंडर बुक कर सकते है। फोन से गैस सिलेंडर बुक करने की प्रोसेस निम्न प्रकार है –
- कॉल करके गैस बुक करने के लिए सबसे पहले अपनी गैस कूपन बुक लें।
- फिर अपने एरिया के IVRS (Interactive voice response system) नंबर की जरूरत पड़ेगी।
- IVRS नंबर आपकी कूपन बुक के पहले पेज पर लिखा है।
- IVRS पर कॉल करें और निर्देशों को ध्यान से सुनें।
- जिस भाषा में आप बात करना चाहते है, वह भाषा चुन लें।
- भाषा विकल्प चुनने के बाद, सिस्टम ग्राहक को STD कोड सहित डिस्ट्रीब्यूटर के टेलीफोन नंबर को दर्ज करने के लिए कहेगा।
- नंबर दबाते ही आपकी एजेंसी का नाम ऑनलाइन कंफर्म हो जाएगा।
- इसके बाद सिस्टम के मांगे जाने पर उपभोक्ता संख्या दर्ज करें।
- इसके बाद सिस्टम फिर से उपभोक्ता संख्या की पुष्टि करेगा।
lpg gas online booking,lpg gas online booking,lpg gas online booking,lpg gas online booking
गैस सिलेंडर कैसे बुक करें?
हम आपको मोबाइल फोन से गैस बुक करने की प्रक्रिया बता रहे हैं जिसको अपना कर आप आसानी से अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं। फोन से गैस सिलेंडर बुक करने की प्रोसेस हम नीचे आपको बताने जा रहे हैं:–
- जिसके बाद आपको सिस्टम रीफिल बुकिंग और अन्य सेवाओं के लिए विकल्प मांगेगा। जैसे गैस बुक करने के लिए 1 दबाएं, शिकायत के लिए 2 दबाएं, पिछली बुकिंग की जांच के लिए 3 दबाएं।।
- गैस बुक करने के लिये सिस्टम द्वारा बताये गये नंबर को दबाकर गैस बुक करें।
- यदि बुकिंग सफलतापूर्वक हुई है, तो आईवीआर सिस्टम द्वारा आपकी गैस बुकिंग नंबर बोला जायेगा।
- गैस बुकिंग नंबर sms द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी भेजा जायेगा।
- अब सिस्टम आपके द्वारा किये गये फ़ोन नंबर को व्यक्तिगत पंजीकरण के रूप में सेट करने के लिए कहेगा। अब आपका मोबाइल नंबर 1 दबाकर पंजीकृत किया जा सकता है
- सिस्टम प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी के साथ बता देगा कि गैस कितने दिन में मिलेगी।
- आपको एसएमएस के जरिए भी कन्फर्मेशन ऑफ डिलीवरी मिलेगी आपको एसएमएस के जरिए भी कन्फर्मेशन ऑफ डिलीवरी मिलेगी।
lpg cylinder booking status,lpg cylinder booking statuslpg cylinder booking status,lpg cylinder booking status,lpg cylinder booking status
गैस सिलिंडर बुकिंग एसएमएस 2022 से कैसे करे?
- गैस सिलिंडर SMS से कैसे बुक किया जाता है नीचे हमने कुछ स्टेप्स में बताया है आप भी इसी प्रकार SMS से गैस बुकिंग कर सकते हैं
- मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड करें।
- SMS से गैस सिलिंडर बुक करने के लिये अपना मोबाईल नम्बर को अपनी गैस एजेंसी या कस्टमर केयर नंबर के माध्यम से रजिस्टर्ड करवायें।
- मैसेज भेजें।
- यदि आप पहली बार एसएमएस सुविधा का उपयोग कर रहे हैं, तो मैसेज बॉक्स में टाइप करें IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > और अपने शहर के IVR नंबर पर Send कर दें। उदाहरण के लिए, यदि वितरक का टेलीफोन नंबर 26024289 है और उपभोक्ता संख्या QX00827C है, तो SMS इस प्रकार भेजा जाएगा IOC 1126024289 QX00827C
- गैस बुकिंग नम्बर प्राप्त करें।
- SMS भेजने के बाद की रिफिल बुकिंग नम्बर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयेगा।
- रिफिल बुकिंग नम्बर दर्ज करें।
- रिफिल बुकिंग नम्बर प्राप्त करने के बाद रिफिल नम्बर को गैस कूपन बुक पर दर्ज करें।
ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुकिंग ऐसे करें?
ऑनलाइन गैस बुक करने के देश के तीन मुख्य गैस कंपनियां है, इंडेन (indane), एचपी (HP), भारतगैस (Bharatgass) की एक जैसी प्रक्रिया है। ऑनलाइन गैस बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी उस गैस कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। अगर आप पहले से ही वेबसाइट पर रजिस्टर है तो सीधे लॉगिन कर सकते हैं नहीं तो पहले रजिस्टर करना होगा रजिस्टर होने के बाद ही गैस बुक की जा सकती है।
जाने ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुकिंग ऐसे करें?
- आपको सबसे पहले अपनी उस गैस कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपको वहां जाते ही बुक योर कैलेंडर(Book Your Cylinder)पर क्लिक करें
- तो फिर उसके बाद आपको online click to book पर क्लिक करना होगा।
- आप online click to book पर क्लिक करने के बाद सीधा लॉगिन पेज पर पहुंच जायेंगे।
- जहां पर आपको लॉगिन और रजिस्टर्ड करने के लिए दो कॉलम होगा।
- अगर आप पहले से रजिस्टर्ड है तो आपको लॉगिन करना होगा।
- रजिस्टर्ड नहीं है तो रजिस्टर्ड करना होगा।
- रजिस्टर्ड करते ही consumer ragistration फॉर्म आएगा।
- जिसमे आपको distributer ki जानकारी को भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर ले।
गैस सिलेंडर कैसे बुक करें?
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके मोबाइल या ईमेल पर एक लिंक आएगा उस लिंक से आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड सेट कर ले फिर आप लॉगइन कर सकते हैं।
- लॉगइन पेज पर जाने के बाद अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालें।
- फिर कैप्चा कोड भरकर लॉगिन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने आपकी पूरी डिटेल आ जायेगी। इसी डिटेल के नीचे रिफिल बुकिंग पर क्लिक करके आप अपनी बुकिंग कर सकते हैं
- गैस बुक हो जाने पर आपकी स्क्रीन पर बुकिंग नंबर दिखेगा।
- साथ ही आपका बुकिंग नंबर आपको sms से भी भेजा जायेगा।
मोबाइल ऐप से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें?
IVRS number पर कॉल करके, SMS से या ऑनलाइन गैस बुक करने के साथ ही मोबाइल एप्लिकेशन में भी सिलेंडर बुक करने के विकल्प के साथ एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए Google play store में मोबाइल एप्लिकेशन उपलब्ध है। मोबाइल एप्लिकेशन का लिंक ऊपर दिया गया है। इसमें सिलेंडर बुक करने के साथ ही दूसरे सिलेंडर के लिए अनुरोध कर सकते हैं , शिकायत तथा फ़ीडबैक दर्ज कर सकते हैं ,और पहले लिये गये सिलेंडर की पूरी जानकारी भी देख सकते हैं। मोबाईल एप्लिकेशन से सिलेंडर बुक करने के लिये नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें।
एप्लिकेशन डाउनलोड हो जाने पर निम्नलिखित स्टेप्स से इसे सक्रिय करें।
- मांगी गयी जानकारी जैसे वितरक कोड,उपभोक्ता संख्या, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें, और साइन इन करें।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर ओटीपी के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा।
- ओटीपी कोड प्राप्त करने के बाद, ओटीपी सबमिट करलें।
- इसके साथ ही आपका मोबाईल अकाउंट सक्रीय हो जायेगा।
- यह आपके स्वयं का एक पासवर्ड देने के लिए भी कहेगा ताकि बाद में जब भी इस एप्लिकेशन का उपयोग किया जाए, तो यह आपके सुरक्षा कोड के लिए पूछेगा, उसी को सत्यापित करेगा और आपको विकल्पों का उपयोग करने की अनुमति देगा।
indane online gas booking,गैस सिलेंडर बुकिंग नंबर,गैस सिलेंडर बुकिंग नंबर,गैस बुकिंग कैसे करें,गैस बुकिंग कैसे करें,गैस बुकिंग कैसे करें,गैस बुकिंग कैसे करें,गैस सिलेंडर बुकिंग नंबर
If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट huda.org.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Sanjit Gupta
Join Our Group For All Information And Updates, Also Follow me For Latest Information | |
Facebook Page | ↗️Click Here |
Google News Join Now |
↗️Click Here |
↗️Click Here | |
Telegram Channel Techguptaji | ↗️Click Here |
Telegram Channel Sarkari Yojana | ↗️Click Here |
↗️Click Here | |
Website | ↗️Click Here |
Related Links
- LPG Gas Price Today – Check 14.2 KG Cylinder Price in India
- Gas New Price Update 2022: गैस के दाम को लेकर बड़ी खबर जानें क्या ?
- Free Gas: अगर आपके पास भी है राशन कार्ड तो पाये मुफ्त में 3 गैस सिलेंडर