Link Aadhaar to Voter-ID : आधार से वोटर आइडी लिंक कैसे करें ?

आधार वोटर-कार्ड लिंक,link Aadhaar to voter-ID,Aadhaar voter-ID link status,आधार से वोटर-कार्ड जोड़े, वोटर-कार्ड आधार लिंक ऑनलाइन

How to link Aadhaar Card To Voter : वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करना बेहद जरूरी काम है ऐसा नहीं करने पर आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. लोकसभा में वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कराने वाला बिल पास कर दिया गया है. इस बिल के आने से एक साथ दो अलग-अलग वोटर आईडी रखने वाले लोगों पर लगाम लगाई जा सकती है। आधार वोटर-कार्ड लिंक,आधार वोटर-कार्ड लिंक,link Aadhaar to voter-ID,link Aadhaar to voter-ID

                इसके अनुसार आप जितने भी वोटर कार्ड धारक है उन्हें अपना वोटर कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा. जो भी वोटर कार्ड धारक ऐसा नहीं करेंगे उनका वोटर कार्ड रद्द कर दिया जाएगा. कई बार अलग-अलग जगह रहने की वजह से दो वोटर आईडी कार्ड बनवा लेते हैं और उनके जरिए दोनों जगह वोट भी डाल देते हैं. ऐसे में सरकार ने अब वोटर आईडी को आधार से लिंक कराने का आदेश दिया है।

                         अभी तक सिर्फ पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने का प्रोसेस था. लेकिन अब आप अपने वोटर आईडी कार्ड को अभी आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. इसके लेकर एक नई जानकारी सामने आई वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने की तिथि घोषणा कर दी गई है. सरकार द्वारा निर्धारित तिथि से वोटर कार्ड धारक आधार कार्ड को अपने वोटर कार्ड में लिंक कर पाएंगे. इससे जुड़ी सारी जानकारी जैसे कब उससे आप अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर पाएंगे. इसके लिए बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

आधार वोटर-कार्ड लिंक,link Aadhaar to voter-ID

Important Date

  • How to link Aadhaar card to voter ID इसके तहत 1 अगस्त 2022 से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का काम शुरू किया जाएगा |
  • जानकारी के अनुसार सरकार ने 31 मार्च 2022 तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है |

आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक क्यों कराया जा रहा है?

आपको यह बता दे कि देश में ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है जो अलग-अलग जगह पर रहते हैं. जैसे कि पहले वह कहीं और रहते थे और अब कहीं और चले गए है. तो वह लोग दो वोटर कार्ड बना लेते हैं लेकिन सरकारी नियम के अनुसार एक व्यक्ति का केवल एक ही वोटर होना जरूरी है. इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब सभी व्यक्ति को अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना आवश्यक है. इसलिए सरकार ने यह कहा है कि आधार कार्ड एक व्यक्ति का केवल एक ही हो सकता है. इसलिए वह एक ही वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर पाएंगे. और दूसरा वोटर कार्ड रद्द मान लिया जाएगा |

वोटर कार्ड में किए गए नए बदलाव

How to link Aadhaar Card to Voter ID इस नई जानकारी के अनुसार वोटर कार्ड में कुछ नए बदलाव किए जाएंगे | जैसे कि अब वोटर कार्ड में पत्नी के जगह पर जीवनसाथी लिखा होगा | जिससे नौकरी करने वाले लोग पति या पत्नी को वोट करने में आसानी होगा |

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ?

अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है |

ऑफलाइन के माध्यम से ऐसे करें वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक

अपने नजदीकी booth level officer से कांटेक्ट करें और लिंकिंग के लिए एप्लीकेशन प्राप्त करें एप्लीकेशन फार्म भरे हर बूथ लेवल के ऑफिसर को जमा करें. डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा और फिर बूथ ऑफिसर एडिशनल वेरिफिकेशन के लिए आपके लोकेशन पर आएगा. एक बार वेरिफिकेशन प्रोसेसर पूरी हो जाने के बाद. आधार और वोटर आईडी को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

ऑनलाइन के माध्यम से ऐसे ही करे वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक

  • अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Login करना होगा |
  • अगर आपका रजिस्टर नहीं है तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसमें Login करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपने जिले और राज्यों का नाम वेरीफाई करना होगा |
  • इसके बाद आपको कुछ जरूरी जानकारी डालनी होगी |
  • इसके बाद आपको Search पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपनी जानकारी का मिलान करना होगा |
  • इसके बाद आपको आधार लिंक करने का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा |
  • जहां आपको आधार नंबर, वोटर आईडी नंबर और फोन नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक कर देना है |
  • इस तरह से आप अपने वोटर कार्ड में आधार को आसानी से लिंक कर पाएंगे |

,link Aadhaar to voter-ID,आधार वोटर-कार्ड लिंक,Aadhaar voter-ID link status,Aadhaar voter-ID link status,आधार से वोटर-कार्ड जोड़े,आधार से वोटर-कार्ड जोड़े ,आधार से वोटर-कार्ड जोड़े, वोटर-कार्ड आधार लिंक ऑनलाइन, वोटर-कार्ड आधार लिंक ऑनलाइन

 

✔️What is epic number in Aadhar card?

The Election Commission of India has directed that nonstandard EPIC/Voter ID Card numbers (old series card i.e. DL/01/001/000000) should be converted to standard 10-digit alphanumeric numbers for making EPIC/Voter ID Card numbers uniform for all electors.

✔️Can we use an Aadhaar card as address proof for voter ID?

Address proof (any one of the following) or proof of residence. It can include; a copy of your passport (both front and back pages), the Gas bill (not more than 3 months old), a Water bill, Ration Card, Bank Passbook, or statement attested by the bank official along with your photograph in it, Aadhaar Card, etc.

✔️Is the birth certificate a valid ID?

For these valid IDs, you only need proof of identity such as your birth certificate and a document that proves your address, like Barangay Clearance.

Leave a Comment