LPG Cylinder : बहुत बड़ी खबर, जानिए कैसे अब 300 रुपया सस्ता मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

lpg gas price,lpg today price rate,lpg gas subsidy,lpg price hike news,lpg cylinder subsidy amount

LPG Cylinder जानिए कैसे अब 300 रुपया सस्ता मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर : पिछले कुछ साल से एलपीजी गैस और तेल की बढ़ती कीमतों आम आदमी को दुखी कर दिया है | घरेलू रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों ने लोगों की बचत को प्रभावित किया है | बढ़ती महंगाई के चलते आप सिलेंडर खरीदना मुश्किल हो गया है , जिससे बचत करना मुश्किल है | ऐसे में आप भी रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी लेते हैं तो 300 रुपया तक की बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण ऐसा तांडव मचाया कि लाखों लोगों की मौत के घाट में डूब गए, जिसके बाद आर्थिक स्थिति सबसे बड़ी समस्या बन गई. जैसे-जैसे कोरोना वायरस का असर अब कम हुआ महंगाई ने आम लोगों को कुछ भी नहीं छोड़ा | और भगाई का हंटर जब सिर पर हो तो लोग सस्ते में ही खरीदारी करना पसंद करते हैं, जिससे ग्राहकों के पैसे बच जाए | देशभर में इन दिनों पेट्रोल डीजल के साथ-साथ अन्य चीज भी महंगाई हो रही है, इसे आम लोगों का आर्थिक बजट डगमगाता दिख रहा
है | और पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर या खाने पीने की चीज के दाम सातवें आसमान छू दिया है | lpg gas price,lpg gas price,lpg gas price

lpg gas price,lpg cylinder subsidy amount

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

LPG Cylinder Price

सरकार ने पिछले साल के पहले दिन हाल ही में वाणिज्यक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 250 रुपए की वृद्धि की है | एलपीजी सिलेंडर पहले से 900 रुपए में चल रहा है | वही एलपीजी सिलेंडर खरीदने वालों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है | गैस सिलेंडर कंपनियों की ओर से ऑफर चल रहे है |lpg today price rate,lpg today price rate,lpg today price rate,lpg today price rate

अब खाना पकाने का रसोई गैस सिलेंडर बहुत सस्ते में खरीदा जा रहा है, देश की सरकारी तेल कंपनियां IOCL ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सस्ते सिलेंडर लेकर आई है.

जानिया सिलेंडर का वजन

महंगाई के दौर में आप इस सिलेंडर को सिर्फ 634 रुपए में खरीद सकते हैं | वही, सिलेंडर का नाम कम कंपोजिट सिलेंडर है, जो 14 किलो वाले सिलेंडर से बहुत हल्का है | इस सिलेंडर को कोई भी एक हाथ से आराम से उठा सकता है | यह घर में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर से 50 फीसदी हल्का होता है |lpg price hike news,lpg price hike news

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आपको बता दें कि कंपोजिट सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं और इसमें आपको 10 किलो गैस मिलती है इस वजह से इन सिलेंडरों के दाम कम रहते हैं |

जानिए सिलेंडर की खूबियां क्या है?

इस सिलेंडर की खासियत यह है कि पदार्थी होते हैं | इस सिलेंडर को आप सिर्फ 633.5 रुपया में ले सकते हैं | इस सिलेंडर को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं | इसके अलावा अगर आपकी फैमिली छोटी है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है |

बता दे यह नया सिलेंडर पूरी तरह जंग रोधी
है | इसके अलावा यह सिलेंडर कभी ब्लास्ट नहीं होगा | यह सिलेंडर ट्रांसपेरेंट नेचर के है जिससे ग्राहकों को एलपीजी के स्तर को देखना आसान साबित होगा | इसमें ग्राहक पता लगा सकेंगे कि इसमें कितनी गैस बची है और कितनी खत्म हो गई
है | एलपीजी सिलेंडर को आप जल्दी खरीद ले क्योंकि या ऑफर फिर खत्म हो सकता है |

LPG Subsidy किन्हे मिलती है और किन्हे नहीं ?

गैस सिलेंडर पर सब्सिडी सबको नहीं मिलती है. अगर किसी की सालाना आय 10 लाख रुपए या अधिक हो, तो वह व्यक्ति गैस सिलेंडर पर सब्सिडी हासिल करने का पात्र नहीं होता . और एक जरूरी बात यह है कि आपकी सालाना आय पत्नी/ पति के साथ मिलाकर जोड़ी जाएगी. अगर दोनों की सालाना आय मिलकर भी इस सीमा को पार करती है, तो आप घरेलू गैस सब्सिडी की हकदार नहीं होंगे.

LPG कनेक्शन का आधार से लिंक होना आवश्यक

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में मिलने वाली सब्सिडी के मामले में एक और जरूरी बात यह है कि अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक है, लेकिन एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक नहीं है, तो भी आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिलेगा. सब्सिडी पाने के लिए एलपीजी कनेक्शन को भी आधार से लिंक करना जरूरी होता है.

जानिए एलपीजी सब्सिडी कितनी मिलेगी है?

घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी राशि में बढ़ोतरी की गई है. अब सब्सिडी राशि 153.86 रुपए से बढ़कर 291.48 रुपए हो गई है. इसी तरह प्रधानमंत्री उज्जवला के तहत मिलने वाली सब्सिडी राशि भी 174.86 रुपए से बढ़कर 312.48 रुपए हो गई है अगर आपको सब्सिडी मिले, तो क्या सिलेंडर पर लगभग 300 रुपए की पक्की बचत होगी. भारत में घरेलू रसोई गैस पर बड़े पैमाने पर सब्सिडी मिलने तथा अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ.

सब्सिडी मिल रही है या नहीं घर बैठे ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट https://cx.indianoil.in पर जाए |
  • आपको Subsidy Status और Proceed नजर आएगा. इसपर क्लिक कर दे |
  • इसके बाद आप subsidy status (PAHAL) के ऑप्शन पर क्लिक कर दे. फिर आपको subsidy Not Received पर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID भरना है |
  • इसके बाद इसे वेरीफाई करें और सबमिट कर दें |
  • इतना करने के बाद आपको पूरी जानकारी सामने नजर आएगी |
  • अगर आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं प्राप्त हुआ है, तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक कर दें।
  • यहां से आप सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं |
  • इसके अलावा अगर आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है, तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाएं और अपना काम कराएं |
  • आप 18002333555 पर मुफ्त में कॉल करके भी इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं |

lpg gas subsidy,lpg gas subsidy,lpg gas subsidy,lpg price hike news,lpg price hike news,lpg cylinder subsidy amount,lpg cylinder subsidy amount,lpg cylinder subsidy amount

Friends, to update, you will answer any question in your mind, you will be disabled forever, you will ask what is your answer.

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट Huda.org.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Sanjit 

 

Leave a Comment