Neeraj Chopra कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर ,भारत को लगा बड़ा झटका      

neeraj chopra news,neeraj chopra injury,neeraj chopra injury update,नीरज चोपड़ा ओलंपिक्स,नीरज चोपड़ा न्यूज़   

नई दिल्ली : नीरज चोपड़ा ने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम से बाहर हो गए हैं। कॉमनवेल्थ गेम बमिंघम मैं 28 जुलाई से शुरू हो रहे हेलो से पहले भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। नीरज चोपड़ा चोटिल होने के कारण कॉमनवेल्थ गेम से बाहर हो गए हैं।

सिल्वर मेडल जीतने के दौरान नीरज चोपड़ा चोटिल हुए थे

वर्ल्ड रैसलिंग चैंपियनशिप 2022 में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता था। नीरज चोपड़ा 88 पॉइंट 13 मीटर के थ्रो के दौरान उनके के पैर में चोट लग गई थी। स्कॉलर नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम से बाहर हो गए हैं। 88.13 मीटर थो के दौरान नीरज चोपड़ा के पैर में चोट लग गई थी । नीरज चोपड़ा के जांघ में चोट लगी थी अपने चौथे थौ के बाद उन्हें अपनी जान में खिंचाव महसूस हुआ था और वह अब यह चोट इतनी बड़ी हो चुकी है कि उन्हें कॉमनवेल्थ गेम से ही बाहर होना पड़ा है। नीरज चोपड़ा हाल में ही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

नीरज चोपड़ा को कॉमनवेल्थ गेम से बाहर होने पर भारत को लगा बड़ा झटका

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं. कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर जीतने वाले नीरज चोट के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स मिस कर रहे हैं. भारत अक्सर कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करता है और टॉप-3 में अपनी जगह कन्फर्म करता है. इस बार हर किसी को उम्मीद थी कि नीरज चोपड़ा की वजह से जैवलिन थ्रो में भारत का गोल्ड मेडल पक्का हो सकता है।

neeraj chopra news,नीरज चोपड़ा ओलंपिक्स

लेकिन नीरज चोपड़ा ने खुद कन्फर्म किया है कि वह चोट की वजह से इन खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. 24 साल के नीरज चोपड़ा से देश को काफी उम्मीदें थीं, उन्होंने 2019 में ऑपरेशन करवाने के बाद ट्रैक पर वापसी की और उसके बाद से ही इतिहास रचे जा रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता और भारत की ओर से दूसरे ऐसे एथलीट बने जिन्होंने सिंगल पर्सन वाली कैटेगरी में गोल्ड जीता हो. इसके अलावा इसी हफ्ते नीरज चोपड़ा ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. नीरज चोपड़ा 2003 के बाद पहले ऐसे भारतीय बने, जिन्होंने यहां कोई मेडल जीता. नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर दूर तक भाला फेंका था और सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

देशवासियों को नीरज चोपड़ा पर कॉमनवेल्थ गेम में थी गोल्ड की उम्मीद

नीरज चोपड़ा ने हाल में वर्ल्ड दिलीप चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था। भारतीय फैंस 7 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि इस दिन नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियन स्पीडर्स पीटरस आमने-सामने होने वाले थे। पीटा सिने वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने का सपना तोड़ दिया है। पीटर्स ने अपने शुरुआती 3 दिनों में ही 90 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेंक दिया था। कॉमनवेल्थ गेम से बाहर होते ही नीरज का अपना खिताब बचाने का भी सपना टूट गया। भारतीय स्टार ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

नीरज चोपड़ा को महीनों भर करना होगा आराम

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान चोटिल हो गए हैं। जिस कारण नीरज चोपड़ा को कॉमनवेल्थ गेम से बाहर होना पड़ा है। नीरज चोपड़ा को महीना भर आराम करने का सलाह दिया गया है। डॉक्टरों ने कहा है कि उनको महीना भर इंतजार करना होगा अगले खेल में भाग लेने के लिए। टोक्यो ओलंपिक 2022 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था।

neeraj chopra news,neeraj chopra news,neeraj chopra injury ,neeraj chopra injury,neeraj chopra injury update,नीरज चोपड़ा ओलंपिक्स ,नीरज चोपड़ा ओलंपिक्स,नीरज चोपड़ा न्यूज़,नीरज चोपड़ा न्यूज़   

Friends, to update, you will answer any question in your mind, you will be disabled forever, you will ask what is your answer.

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट Huda.org.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Sanjit 

✔️Is Neeraj Chopra injury?

Neeraj Chopra pulls out of Commonwealth Games 2022 due to groin injury – Indian team update

✔️Why Neeraj Chopra is out of CWG?

Olympic champion Neeraj Chopra expressed disappointment about not being able to represent the country at the opening ceremony of Birmingham Commonwealth Games on Thursday after he sustained a “minor” groin strain during his historic silver medal-winning finals at the World Athletics Championships in Oregon.

✔️Who holds the javelin world record?

Legendary Czech athlete Jan Zelezny, a three-time world and Olympic champion, holds the men’s javelin throw world record, courtesy a massive 98.48m throw he registered in 1996 during an athletics meet in Germany.

Leave a Comment