सरकार के द्वारा बेटियों की शादी करने के लिए विवाह अनुदान योजना ( shadi anudan ,shadi anudan status , shadi anudan online , विवाह अनुदान ऑनलाइन आवेदन ) की शुरुआत कर दी गई है जिसके तहत आपकी बिटिया की शादी पर सरकार आपको ₹51000 से ₹55000 रुपये की आर्थिक सहायता दे सकती है ,“विवाह अनुदान योजना” यह योजना राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाती है तो हर राज्य में इस योजना का अलग-अलग नाम है आप अपने राज्य के हिसाब से जानकारी ले सकते हैं , हम आपको उत्तर प्रदेश में चलाए जाने वाले विवाह अनुदान योजना ( SHADI ANUDAN ) के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं । इस योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया है और इसके अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए सरकार ₹51000 देगी ।
ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना से संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं, आज आप जानेंगे उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना क्या है, इसके लिए पात्रता एवं आवश्यक शर्तें क्या हैं, इस योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाता है और इसके अंतर्गत कितना फायदा मिलता है | अतः यह सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें
Shadi Aundan Yojana का लाभ सभी को । /Shadi Anudan for All State
- Shadi Aundan Yojana राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली योजनाओं में से है तो यह निर्भर करता है कि आपके राज्य में राज्य सरकार के द्वारा Shadi Aundan Yojana चलाया जा रहा है या नहीं ।
- वैसे तो लगभग हर राज्य के अंतर्गत Shadi Aundan Yojana चलाई जाती है भले ही इसका नाम कुछ अलग हो ।
- राज्य सरकार अलग अलग नाम से बेटी के विवाह में योगदान देने के लिए योजनाएं चलाती है। जैसे कि उत्तर प्रदेश में Shadi Aundan Yojana और बिहार में बालिका विवाह प्रोत्साहन योजना ।
- इसी प्रकार से आपके राज्य सरकार के द्वारा Shadi Anudan किस नाम से चलाया जा रहा है यह आपको देखना होगा ।
- वैसे हर राज्य के लिए Shadi Anudan या विवाह अनुदान योजना को ऑनलाइन करने का प्रोसेस लगभग समान ही होता है ।
Shadi Anudan UP / Shadi Anudan Online
- उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा Shadi Aundan Yojana की शुरुआत की गई है । Shadi Aundan Yojana के अंतर्गत लड़कियों की शादी के लिए सरकार के द्वारा ₹51000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है ।
- यह राशि ऐसे लोगों को दी जाती है जो गरीब परिवार और आर्थिक रूप से बहुत पिछड़े हुए हैं और बेटी की शादी करने के लिए सक्षम नहीं है ।
- सरकार के द्वारा Shadi Anudan online किया जाता है , Shadi Aundan Yojana का लाभ लेने के लिए जरूरतमंद लोगों को Shadi Anudan online application करना होता है Shadi Anudan Bihar, Shadi Anudan Jharkhand, Shadi Anudan Delhi , Shadi Anudan for All state
- जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया शादी अनुदान योजना राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली योजनाओं में से है ।
- शादी अनुदान योजना केंद्र सरकार की योजना नहीं है जिस वजह से अलग अलग राज्य के लिए अलग अलग तरीके से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं ।
- सभी राज्यों में शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए बस एक ही शर्त है कि परिवार गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए ।
- शादी अनुदान योजना का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जाएगा जो सही रूप से अपने परिवार का गुजर-बसर नहीं कर पा रहे हैं और साथ ही वह अपनी बेटी की शादी को धूमधाम से करने के लिए आर्थिक रूप से असक्षम है ।
- Shadi Aundan Yojana का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को सीधा लाभान्वित करना है । इस योजना के अंतर्गत कोई भी दलाल नहीं होते हैं जो भी आर्थिक सहायता मिलनी होती है वह लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं ।
Shadi Aundan Yojana In Hindi /शादी अनुदान योजना क्या है ? |
तो अब तक आपने Shadi Aundan Yojana के बारे में और इसके महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की , आगे हम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज और ऑनलाइन करने का प्रोसेस भी जानेंगे । |
Eligibility And Criteria For Shadi Anudan / शादी अनुदान योजना के लिए पात्रता
चुकी हम इस आर्टिकल में आपको उत्तर प्रदेश की जानकारी दे रहे हैं तो हम उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए पात्रता के बारे में नीचे बात करेंगे ।
Eligibility For Shadi Anudan |
|
Uttar Pradesh Shadi Aundan Yojana Highlights
🔥 योजना का नाम | शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश |
🔥 राज्य | उत्तर प्रदेश |
🔥 शुरू किया गया | मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा |
🔥 लाभार्थी | उत्तर प्रदेश की सभी शादी योग्य पात्र लड़की |
🔥 उद्देश्य | जरूरतमंद को शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना |
🔥 किसने लांच किया | उत्तर प्रदेश सरकार |
🔥 ऑफिसियल वेबसाइट | shadianudan.upsdc.gov.in |
Shadi Anudan online apply required document /शादी अनुदान ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ।
अगर आप भी बेटी की विवाह के लिए Shadi Aundan Yojana online करने जा रहे हैं तो अपने पास निम्नलिखित दस्तावेज जरूर रख ले ।
- ➡ सबसे पहले आपको यह साबित करना होगा कि आप उत्तर प्रदेश के एक नागरिक हैं , जिसके लिए आपको अपना “निवास प्रमाण पत्र” दिखाना होगा । जो यह साबित करता हो कि आप उत्तर प्रदेश के एक स्थाई निवासी हैं ।
- ➡ Shadi Anudan online आवेदन करने के लिए “आधार कार्ड” भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है ।
- ➡ चुकी गरीब परिवार और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को लाभ दिया जाएगा इस वजह से आपको अपना “आय प्रमाण पत्र” भी दिखाना होगा ।
- ➡ Shadi Anudan online 2023 आवेदन करने के लिए आपके पास “शादी का कार्ड” भी उपलब्ध होनी चाहिए ।
- ➡ बेटी के नाम का “बैंक अकाउंट और उसका पासबुक” ।
- ➡ “जाति प्रमाण पत्र” देना भी जरूरी है ,क्योंकि इसमें अलग-अलग जातियों के लिए अलग-अलग प्रकार से आवेदन की जाती है ।
- ➡ “पहचान पत्र” होना भी काफी ज्यादा जरूरी है (पहचान पत्र के तौर पर- वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड ,पैन कार्ड किसी भी दस्तावेज का प्रयोग किया जा सकता है । )
नोट :- सभी दस्तावेज को आप PDF के रूप में स्कैन करें और इसका साइज 40 Kb के बीच ही रखें ।
अपलोड करने वाले दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड ,बैंक पासबुक, पहचान पत्र ,आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र इत्यादि सभी देखने योग्य और पढ़ने योग्य होनी चाहिए ।
Shadi Anudan required document list /Shadi Anudan online 2023 करने के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची एक झलक में । |
नोट :- तो अब तक आपने शादी अनुदान योजना , शादी अनुदान योजना की पात्रता और शादी अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी प्राप्त की । |
अब आप Shadi Anudan online करने का प्रोसेस जानना चाहते हैं ?
अगर आप Shadi Anudan Online करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।
Shadi Anudan Online , Shadi Anudan Online Form
अगर आप ऊपर लिखित सभी योग्यता और पात्रताओं के साथ सभी दस्तावेज को पूरा कर लेते हैं तो आप Shadi Anudan Online Application कर सकते हैं ।
शादी अनुदान ऑनलाइन कैसे करें ? /How To Apply For Shadi Anudan Scheme ?
- ➡ शादी अनुदान ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको शादी अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । उत्तर प्रदेश के लिए शादी अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in है ।
- ➡ shadianudan.upsdc.gov.in पर जाते ही आपके सामने इसका Home page खुलकर आ जाएगा ।
- ➡ वेबसाइट पर आपको नया पंजीकरण (नया आवेदन करने हेतु नीचे क्लिक करें ) अंतर्गत तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- ➡ आप जिस भी जाति से बिलॉन्ग करते हैं अपने जाति के अनुरूप दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
- ➡ जैसे सामान्य, अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन के लिंक पर क्लिक करें अगर आप सामान्य या अनुसूचित जाति से हैं तो ।
- ➡ क्लिक करते ही आपके सामने Shadi Anudan Online Form खुलकर आ जाएगा ।
- ➡ फॉर्म का नाम :- विवाह हेतु अनुदान के अंतर्गत आर्थिक सहायता (अनुदान) स्वीकृति के लिए आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक भरना होगा । फॉर्म कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा ।
- ➡ Shadi Anudan Online Form में जितनी भी जानकारी मांगी जाती है सभी को ध्यान पूर्वक भरे ।
- ➡ विवाह हेतु अनुदान के अंतर्गत Shadi Anudan Online Form को चार चरणों में भरा जाएगा ।
- 1. आवेदक का विवरण
- 2. शादी का विवरण
- 3. वार्षिक आय का विवरण
- 4. बैंक का विवरण
नोट :- Shadi Anudan Online Form को ऊपर लिखित चार चरणों में भरना होगा और Shadi Anudan Online Form के अंतर्गत आपको 36 प्रकार की जानकारी दर्ज करनी होगी ।
- ➡ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद दिए गए Captcha code को दर्ज करना होगा और save करें के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡ एप्लीकेशन को SAVE करने से पहले एक बार अपने द्वारा दी गई सभी जानकारी का अवलोकन कर ले ।
- ➡ अब आपको Shadi Anudan Online Form final submit करने का एक बटन देखने को मिलेगा । सबमिट पर क्लिक करते ही आपका आवेदन Shadi Anudan online 2023 के अंतर्गत हो जाएगा ।
नोट :- फॉर्म सबमिट करते ही आपको एक Application Reference Number देखने को मिलेगा जिसे Save कर रख लें । ताकि आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति को यानी Shadi Anudan status को ऑनलाइन जांच सके ।
Shadi Anudan application form correction / UP Shadi Anudan application correction /शादी अनुदान आवेदन फॉर्म में सुधार कैसे करें ।
ध्यान दें जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था अगर आप Shadi Anudan online कर रहे हैं और आप ने अपने आवेदन पत्र को अंतिम रूप दे दिया यानी आपने उसे फाइनल सबमिट कर दिया तब आप आवेदन पत्र में संशोधन नहीं कर पाएंगे ।
अगर आपने आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट नहीं किया था तो इसे आप संशोधित कर सकते हैं ।
शादी अनुदान आवेदन पत्र संशोधन /Shadi Anudan online form correction
- ➡ सबसे पहले आपको विवाह हेतु अनुदान उत्तर प्रदेश शासन के आधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना होगा shadianudan.upsdc.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
- ➡ shadianudan.upsdc.gov.in पर जाते ही Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आएगा । 👇👇
- ➡ Service इसके अंतर्गत आपको एक ऑप्शन आवेदन पत्र संशोधन /फाइनल सबमिट करें का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- ➡ Shaadi Anudan Online Form Correction Or Final Submit करने के लिए आपको आवेदन पत्र संशोधन/ फाइनल सबमिट करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡ शादी अनुदान आवेदन पत्र संशोधन /फाइनल सबमिट करें कि ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा ।
- ➡ यहां पर आपको सबसे पहले अपनी कैटेगरी चुननी होगी । कैटेगरी यानी आपने कौन सी जाति के लिए आवेदन किया था (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,सामान्य वर्ग ,पिछड़ा वर्ग श्रेणी ,अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी )
- ➡ आपने जिस भी जाति के लिए आवेदन किया था उसका चयन करें ।
- ➡ एप्लीकेशन नंबर वाले कॉलम में आपको शादी अनुदान ऑनलाइन करने वक्त जो एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिला था उसे दर्ज करें । (इसीलिए हमने आपको पहले बताया था ऑनलाइन करने वक्त जो एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिलता है, उसे कहीं पर सेव करके रख ले )
- ➡ अब अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें और दिए गए कैप्चा को दर्ज कर search करें ।
- ➡ अगर आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी सही होती है और आपका एप्लीकेशन विवाह हेतु किया गया है तो यहां पर आपका एप्लीकेशन आपको दिख जाएगा ।
- ➡ एप्लीकेशन देखने के बाद आप Edit के बटन पर क्लिक करें और जो भी आपको संशोधन करना है उसे सही करें ।
- ➡ Shadi Anudan Online Form में संशोधन हो जाने के बाद आप इसे final submit कर दें ।
- ➡ फाइनल सबमिट करते ही आपका आवेदन फिर से शादी अनुदान के अंतर्गत हो जाता है ।
नोट :- जब आप पहली बार शादी अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन करते हैं उसी वक्त अपनी सभी जानकारी सही दर्ज करें । और अपने आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले एक दो बार जरूर चेक कर ले ।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बाद में आपको समस्या आएगी और आपके आवेदन को रिजेक्ट भी कर दिया जाएगा ।
तो अब तक आपको शादी अनुदान योजना से संबंधित लगभग जानकारी प्राप्त हो चुकी है । जैसे की :-
- 1. शादी अनुदान योजना क्या है ?
- 2. शादी अनुदान योजना के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए ?
- 3. शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?
- 4. शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से किया जाए ।
- 5. शादी अनुदान ऑनलाइन करेक्शन कैसे किया जाए ।
नोट :- आगे हम आपको योजना आवेदन की स्थिति कैसे चेक करनी है इसकी जानकारी देंगे साथ ही हम आपको संपर्क सूत्र के बारे में भी बताएंगे ।
Shadi Anudan Status । UP Shadi Anudan Status । शादी अनुदान आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?
तो हमारी प्रक्रिया को अपनाकर आप ने शादी अनुदान के लिए आवेदन कर लिया अब बात करते हैं कि आप अपने आवेदन की स्थिति को कैसे जांच पाएंगे ।
जो कोई व्यक्ति शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन करता है या फिर किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करता है उसके मन में पहला और सबसे बड़ा यह सवाल होता है कि उसके आवेदन फॉर्म को स्वीकार किया गया है या उसे अस्वीकार कर दिया गया ।
ऐसा ही आपके मन में भी चल रहा होगा ?
अगर ऐसा आपके मन में चल रहा है तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं ।
चलिए अपने टॉपिक पर आते हैं और बात करते हैं शादी अनुदान योजना में आवेदन की स्थिति कैसे जांची जाए ।
Shadi Anudan Status । How to check Shadi Anudan status
- ➡ Shadi Anudan Status check करने के लिए सबसे पहले आपको शादी अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना होगा shadianudan.upsdc.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
- ➡ जाते ही इसके होम पेज पर आपको आवेदन पत्र संशोधन के नीचे आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहां क्लिक करें ) का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा हमने नीचे दिखाया है ।
- ➡ Shadi Anudan Status जानने के लिए आवेदन पत्र की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡ आवेदन पत्र की स्थिति पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा ।
- ➡ सबसे पहले ऑप्शन में आपको अपने जिला का चयन करना होगा ।
- ➡ दूसरे ऑप्शन में आपको अकाउंट नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡ जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने Shadi Anudan Status खुलकर आ जाएगा ।
- ➡ आपकी आवेदन को स्वीकार किया गया या इसे अस्वीकार किया गया या फिर शादी अनुदान आवेदन में कोई सुधार की जरूरत है इससे संबंधित जानकारी आपको यहां पर दिख जाएगी ।
- ➡ आपका जो भी स्टेटस हो उस हिसाब से आप आगे का कदम उठा सकते हैं ।
नोट :- तो अब आपको शादी अनुदान योजना से संबंधित लगभग जानकारी प्राप्त हो चुकी है ।
चलिए आगे बात करते हैं शादी अनुदान योजना में किसी प्रकार की समस्या या कोई जानकारी हेतु कहां संपर्क करना है ।
UP Shadi Anudan contact / Shadi Anudan Toll free number
शादी अनुदान के लिए अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर बनाए गए हैं चलिए इसकी जानकारी भी विस्तार में प्राप्त करते हैं ।
SHADI ANUDAN CONTACT DETAILS |
1. सामान्य ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संपर्क सूत्र
Toll-Free Number:- 1800 419 0001 2. अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्रToll Free Number :- 1800 180 5131 3. अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्रToll Free Number :- 0522 2286 199 |
ध्यान दें :- आप जिस श्रेणी से बिलॉन्ग करते हैं उसी श्रेणी के लिए दिए गए टोलफ्री या डिप्टी डायरेक्टर के नंबर पर संपर्क करें ।
If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट huda.org.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Sanjit Gupta
Join Our Group For All Information And Updates, Also Follow me For Latest Information | |
Facebook Page | ↗️Click Here |
Google News Join Now |
↗️Click Here |
↗️Click Here | |
Telegram Channel Techguptaji | ↗️Click Here |
Telegram Channel Sarkari Yojana | ↗️Click Here |
↗️Click Here | |
Website | ↗️Click Here |
FINAL SUMIT KARNE KE LIYE PASSWORD MAANG RAHA HAI KYA KARE AND DECEMBER MONTH KE LIYE ONLINE NAHI HO RHA HAI
nyc bro
shankargarh bara prayagraj
धन्यवाद सर आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है। आपका यह पोस्ट बहुत ही अच्छा है।
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
bahut hi labhdayak jankari hai
good post Sarkari yojana govt jobs
shadia anudan ka site errore bata raha hai 21/07/2021 koe dusra site start hua hai kya
how to apply sir Shadi Anudan